दुर्ग। भिलाई में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बवाल मच गया है. भाजपाइयों ने खुर्सीपार थाने का घेराव कर दिया है. BJP का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती पकड़ा गया है. मारपीट से लेकर अन्य मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है.
छापे के बाद सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग्स, हमारे पास अखिलेश, BJP के पास इनकमटैक्स, CBI, ED
मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार के विभिन्न वार्डों के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने और स्थानीय जनता ने खुर्सीपार थाने का घेराव कर दिया है. गुस्साए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती घर से उठाया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिना वारंट के उनके घर की तलाशी ली जा रही है. घर में महिला होने पर भी पुरुष पुलिसकर्मी बिना महिला पुलिसकर्मी के घर के अंदर घुस की तलाशी ले रहे हैं. कार्यकर्ताओं में डर और भय का आतंक फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके विरोध में उसी पर थाने का घेराव किया है.
बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र चौधरी रात से गायब है, पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने रात में उसे उठाया है. इसके बाद से जितेंद्र चौधरी गायब है. इसी को लेकर बड़ी संख्या में बीजेपी ने थाने का घेराव कर दिया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक