पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। पटाखा दुकान आबंटन से पहले पालिका ने दुकानदारों के सामने शर्त रखी दी है कि देवी-देवताओं की तस्वीर वाली पटाखा बेचने पर आबंटन रदद् कर दिया जाएगा. पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन की इस पहल की सराहना हो रही है.

नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष गफ्फू मेमन की मौजूदगी में शनिवार को 40 लाइसेंसी पटाखा व्यवसायियों को दुकान आबंटित किया गया. कोविड-19 को लेकर तय शर्तों के अनुपालन के अलावा पालिका अध्यक्ष मेमन ने दुकान आबंटन के पूर्व एक और अहम शर्त रखी गई कि किसी भी दुकान में देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखें की बिक्री नहीं की जाएगी. बैठक में सभी कारोबारियों ने इस शर्त पर सहमति जताई.

बता दें कि बीते दिनों हिन्दू रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष मनोज खरे समेत मंच के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को इस आशय का ज्ञापन सौंपा था. इसमें देवी-देवताओं की प्रतिमा वाले पटाखा फोड़ने के बाद,उनकी तस्वीर यहां-वहां पड़े मिलते हैं, इससे हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान होता है, और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है. हिन्दू मंच के इसी ज्ञापन पर पालिका अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए दुकान आबंटन के पूर्व यह कदम उठाया है.