रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा से लेकर अब तक संपत्ति विरूपण के 67 हजार 677 मामलों में कार्रवाई की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचरण संहिता के पालन के संदर्भ में शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों और निजी भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों से संपत्ति विरूपण जैसे वॉल पेंटिंग, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाने संबंधी कार्रवाई की गई है. इसके तहत शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों से कुल 50 हजार 956 तथा निजी भवनों एवं सार्वजनिक परिसरों से कुल 16 हजार 721 संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि राज्य में नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद, 103 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा दो नगरीय निकायों में उप चुनाव हो रहा है.