संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका चुनाव को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है. दरअसल लोरमी विधानसभा से प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव विधायक भी हैं. इसके चलते भी यह चुनाव अहम माना जा रहा है. जिले के लोरमी नगर पालिका सीट से भाजपा ने अध्यक्ष के लिए दो बार के पार्षद सुजीत वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास को मैदान में उतारा है.

प्रत्याशी के घोषणा होने के बाद चुनावी हलचल लोरमी नगर पालिका क्षेत्र में तेज हो गई है. दोनों ही पार्टी के समर्थक सहित अध्यक्ष प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं आज डिप्टी सीएम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षद प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी सुजीत वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल दास

भाजपा ने दो बार के पार्षद रहे सुजीत वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष रहे अनिल दास को इस बार पालिका अध्यक्ष के लिए मैदान में उतारा है. बताया जा रहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज परिवार से तालुकात रखने वाले अनिल दास को अपना प्रत्याशी बनाया है.

भाजपा और कांग्रेस के अपने-अपने दावे

बता दें कि लोरमी नगर पालिका में कुल 18 वार्ड आते हैं, जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने दावेदारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने अपनी जीत के लिए दावा किया है. वहीं लोरमी के मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने भी आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने की बात कही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी 18 के 18 पार्षद प्रत्याशी सहित अध्यक्ष पद जीतने का दावा किया है. कांग्रेस से प्रत्याशी प्रत्याशी अनिल दास ने भी कहा कि 5 साल पहले उन्हें नगर पंचायत में अध्यक्ष के रूप में सेवा का अवसर लोरमी की जनता ने दिया था. इस बार भी उन्हें लोरमी की जनता नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर प्रदान करेगी.