नारायणपुर/रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की तानाशाही के चलते कांग्रेस की जनाधिकार जनसभा को प्रशासन ने सही जगह नहीं दी है. उन्होंने कहा कि केदार कश्यप की दादागिरी के चलते जनता उन्हें हराकर ही दम लेगी.

भूपेश ने एक बयान जारी करके कहा कि अपनी पत्नी की जगह साली को परीक्षा दिलवाने वाले मंत्री केदार कश्यप और उनकी पार्टी भाजपा समझ ले कि जिस मुन्नी की वजह से केदार बदनाम हुए वो मुन्नी जेल जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने खुलकर कहा कि राज्य के मंत्री और नारायणपुर के विधायक केदार कश्यप की तानाशाही की वजह से कांग्रेस को नारायणपुर में जगह नहीं मिली और पार्टी कीचड़ भरी एक छोटी जगह पर सभा करनी पड़ी.

जब प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया कांग्रेस के नेताओं के साथ वहां पहुंचे तो सैकड़ों आदिवासी सड़कों के किनारे खड़े होकर भाषण सुनते रहे.

इस मामले में मंत्री केदार कश्यप का पक्ष जानने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम ने तीन बार मंत्री केदार कश्यप से बात करने की कोशिश की. लेकिन उनसे बात नहीं हो पाए. मंत्री के घर पर मौजूद पीए ने लल्लूराम डॉट कॉम से रात 9.40 बजे कहा कि वक्त काफी हो गया है इसलिए बात सुबह ही हो पाएगी.