शिवम मिश्रा, रायपुर। पैसों को लेकर हो रहे मामूली से विवाद में एक नाबालिग पुत्र ने पिता के साथ मिलकर एक की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बीती रात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। यहां चंद्रहास साहू नाम का एक व्यक्ति भाठागांव में एक ठेकेदार लक्ष्मी प्रसाद रजक के साथ काम करता था। कल रात दोनों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि आरोपी लक्ष्मी प्रसाद रजक अपने पुत्र और एक व्यक्ति के साथ मिलकर चंद्रहास से मारपीट करने लगा। इसी बीच उसके नाबालिग लड़के ने अपने जेब में रखे चाकू को निकाल कर चंद्रहास के ऊपर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रुप से घायल चंद्रहास की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
पुरानीबस्ती पुलिस के मुताबिक अभनपुर निवासी मृतक चंद्रहास साहू जो ठेकेदार लक्ष्मी प्रसाद उर्फ (कोटू रजक) के साथ ढेबर सिटी भाठागांव में रोड में निर्माण कार्य करते हैं। कल शाम रोड निर्माण कार्य के दौरान मामूली विवाद हुआ जिसमें दोनों के ही तरफ से जमकर अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया। विवाद बढ़ता देख चंद्रहास का दोस्त रूपराम साहू बीच बचाव किया। जिसके बाद लक्ष्मी प्रसाद रजक का लड़का किसी को फोन कर बुला लिया था फिर तीनों ही मिलकर मृतक से मारपीट करने लगे। इसी दौरान लक्ष्मी प्रसाद का लड़का जेब से चाकू निकालकर मृतक के सीने पर हमला कर दिया। जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान मृतक चंद्रहास साहू की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। कल देर रात लक्ष्मीप्रसाद और उसके नाबालिग बालक के खिलाफ थाना पुरानीबस्ती में धारा 302, 34 तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।