मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीते दिनों हुई एक युवक की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने सुनसान सड़क पर स्कूटी सवार युवक को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन विरोध करने पर उसे चाकू और अन्य धारदार हथियारों से बेरहमी से मार डाला गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार, स्कार्पियो वाहन और लूटा गया मोबाइल भी जब्त किया है। यह पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

यह है मामला

3 जुलाई 2025 की रात दुर्ग जिले के उतई थाना अंतर्गत मोरिद-डुण्डेरा मार्ग स्थित नहर के पास अज्ञात हमलावरों ने राजकुमार यादव (निवासी जंजगिरी) पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसपर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। इस दौरान मृतक के मरणासन्न बयान, चश्मदीद गवाह और 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज व 1500 मोबाइल नंबरों के परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मुख्य आरोपी लोकेश सारथी ने बताया कि वह अपने साथी राजकिशोर उर्फ छोटू, आकाश उर्फ हड्डी देवार, महाराजा देवार और उमेश टंडन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर निकले थे। रास्ते में एक युवक को अकेला देखकर उसके मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की। जब युवक ने विरोध किया, तो महाराजा देवार ने पेचकस से उसकी छाती पर वार किया, आकाश और लोकेश ने चाकू से पैर और पेट पर वार किए। अन्य साथियों ने भी मारपीट की। आरोपियों ने उसका मोबाइल और रकम लूटकर फरार हो गए। यही नहीं, घटना के बाद आरोपियों ने धौराभाठा मोड़ के पास एक हाईवा ड्राइवर से भी लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने घटना करने के पूर्व योजना बनाई थी। पैसों की जरूरत होने पर सूने रास्तों को चिन्हित कर प्लानिंग बनाकर इनके द्वारा पूर्व में छींटई की छोटी-छोटी घटनाएं घटित की गई थीं, जिसकी रिपोर्ट पीड़ितों द्वारा थानों में नहीं की गई थी। घटना के पूर्व पैसों की जरूरत होने पर आरोपी निखिल ठाकुर ने अपनी मां का मोबाइल 3000/- रुपये में गिरवी रखकर महाराजा देवार को दिया था, ताकि घटना के पूर्व पैसों की जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। घटना के उपरांत महाराजा देवार उसे ज्यादा पैसा देता।

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19) – रामनगर कुम्हारी

राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20) – रामनगर कुम्हारी

उमेश टंडन (19) – चंद्रमा चौक, खुर्सीपार

निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी – तीन दर्शन मंदिर, छावनी

एक अपचारी बालक

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मोबाइल, घटना में प्रयुक्त हथियार और स्कॉर्पियो वाहन को विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।