रायपुर। विधानसभा में खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत का मामला उठा. भाजपा के सदस्यों ने सदन में मामले की जिक्र किया.

सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर बोले कि इस प्रदेश में अब अपनी सुरक्षा खुद ही करनी पड़ेगी. छत्तीसगढ़ में क़ानून-व्यवस्था की बात ही न करे तो बेहतर है. जितने भी गंजेडी, नशेड़ी, अपराधी हैं, उन सबका ठिकाना छत्तीसगढ़ बन गया है. सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहे है. यहाँ यदि लोगों को सुरक्षित रहना है तो खुद जूडो-कराते सीखना होगा.

बता दें कि रायपुर दुर्ग जिले की सीमा पर अमलेश्वर थाना स्थित खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार में 4 लोगों की हत्या कर दी गई. सास-बहू की लाश घर में मिलने के बाद बाप बालाराम सोनकर और बेटे रोहित सोनकर की घर में बनी पानी टंकी में लाश मिली है. पूरी घटना का चश्मदीद 11 साल के बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.