न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से हत्या और मौत की दो अलग अलग खबर सामने आई है। पहली घटना भालूमाड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चटुआ का है, जहां एक ग्रेनाइट पत्थर खदान में काम कर रहे एक 34 वर्षीय श्रमिक की अचानक चैन की बीट टूट कर गले में घुसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या
जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के छलका टोला छोहरी के जंगल में एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मृतक महिला के गर्दन में गंभीर चोट के निशान मिले है। मृत महिला का नाम जमंत्रु बाई बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सुराग जुटाने के लिए डाग स्क्वाड की मदद भी ली गई।
रिश्तों का कत्ल: पति ने धारदार हथियार से पत्नी का रेता गला, दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेनाइट खदान में पत्थर काटने के दौरान गिरा मशीन का हिस्सा, श्रमिक की मौत
इधर अनूपपुर, कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चटुआ में स्थित संजय मित्तल के ग्रेनाइट पत्थर खदान में काम कर रहे एक 34 वर्षीय मजदूर की अचानक चैन की बीट टूट कर गले में घुसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। जिला अस्पताल अनूपपुर में परिजनों के साथ मृतक के शव का पंचनामा कर कार्रवाई की गई। वहीं परिजनों की मांग पर कंपनी द्वारा मृतक के आश्रित को सहायता राशि एवं नौकरी देने की आश्वासन के बाद शव का पीएम करा कर मृतक के घर तक शव के अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम चटुआ में विगत कई वर्षों से कटनी के व्यवसायी संजय मित्तल की ग्रेनाइट पत्थर की खदान संचालित है। जिसमें स्थानीय मजदूरों के साथ कटनी जिला के आसपास के मजदूर भी कई वर्षों से काम कर रहे हैं। 34 वर्षीय मजदूर राकेश वर्मन पिता प्यारेलाल वर्मन निवासी तिलहरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ ग्रेनाइट पत्थर को काटने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक पत्थर काटने वाली मशीन की चैन टूटने व चैन में लगी बीट राकेश बर्मन के गले में घुस गई । जिससे राकेश की स्थल पर ही मौत हो गई। स्थल पर कार्य कर रहे अन्य मजदूरों तथा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के वाहन से गंभीर रूप से घायल राकेश वर्मन को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सूए मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक