अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। दोनों भाइयों के बीच घरेलू बात को लेकर हुए विवाद पर रिश्तों का कत्ल हुआ। हत्यारे भाई को शहडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर जमुनिहाटोला का है। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर जमुनिहाटोला के रहने वाले 60 वर्षीय बड़ा भाई बुद्धू कोल द्वारा अपने घर से गंदी-गंदी गालियां देता था। जो कि बगल में रहने वाले सगे छोटे भाई सूखना कोल को नागवारा गुजरा था। इसी बात को लेकर छोटा भाई बड़े भाई को समझाइश दे रहा था, यह कहते हुए कि इस तरह खुलेआम गाली गलौच न किया करो, घर परिवार में महिलाएं बच्चे है। इसका परिवार में विपरीत असर पड़ता इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गया और छोटे भाई से हाथापाई करने लगा।
जिससे छोटे भाई सूखना ने पास में रखा बांस का डंडा और दरवाजा का हटका से बड़े भाई की कनपटी और मुंह में हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची सिंहपुर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी भाई को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई।
इस पूरे मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों भाइयों में गाली गलौच करने को लेकर हुए विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे से हमला कर हत्या कर दिया। जिसमें वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक