बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक किसान का शव संदिग्ध अवस्था में उसके ही खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों का बयान दर्ज कर रही है।

संदिग्ध अवस्था में किसान का शव मिला

यह पूरा मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पत्थरपुरवा गांव का है। जहां, ग्राम पंचायत खैरी समैसा के मजरा पत्थरपुरवा गांव निवासी सुंदर मौर्य (46) का संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं के खेत में शव मिला। किसान रविवार को गेहूं फसल की रखवाली करने लिए गांव स्थित खेत में गया था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की लेकिन रात तक उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

READ MORE : गेंद की तरह हवा में उछली कार, 8 बार पलटी स्कॉर्पियो, 4 बच्‍चों समेत 7 लोग…

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सोमवार को मोतीपुर पुलिस भी परिजनों के साथ सुंदर मौर्य की तलाश में जुटी थी। इस दौरान घर के कुछ सदस्य खेत पहुंचे। जहां उन्हें क्षत-विक्षत अवस्था में सुंदर का शव पड़ा मिला। जिसे देखते ही परिजनों की हालत खराब हो गई। पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के बेटे और पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा।