शिवम मिश्रा, रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार स्थित बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक युवती की डेढ़ माह पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है

मुजगहन थाना प्रभारी आर.आई पांडेय ने बताया कि सारंगगढ़ गुढ़ियारी का रहने वाला विरेन्द्र पटेल बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के एक मकान में रहता था. युवती उसी के साथ घर में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. पिछले दो महिनों से मकान मालिक युवक को लगातार फ़ोन लगा रहा था और कोई बात न होने के बाद आज दूसरे किराए दार को घर दिखाने लाया तो घर पर ताला लगा हुआ था. अंदर से बहुत बदबू आ रही थी. ताला तोड़कर जब अंदर गए तो शव देखा गया फिर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुँचकर पुलिस आगे जांच कर रही है. युवती का शव पूरी तरह गल चुका है. शव 2 महीने पुराना लग रहा है. पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची.

उन्होंने बताया कि घटना स्थल से पुलिस को 2 फांसी के फंदे अलग-अलग कमरे में मिले हैं. एक फन्दा कटा हुआ है और एक वैसा ही है. कटे फन्दे को देख कर लग रहा है कि इसमें युवती लटकी होगी. क्योंकि युवती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. ऐसा लग रहा है कि युवक और युवती दोनों फांसी पर लटके होंगे लेकिन लड़की मर गयी और युवक बच गया. लड़की की मौत के बाद उसके शव को उतारकर ताला लगाकर चला गया. इस मामले में आगे जांच चल रही है.

मकान मालिक ने बताया कि 5 से 6 महीने पहले युवक को किराए पर मकान दिया था. युवक मकान लेते वक्त बताया था कि पीएससी की तैयारी करनी है इसीलिए यहां रहना है. किराया भी समय से दे देता था. पिछले 2 महीनों से कोई बात नही हुई युवक का फोन भी बन्द आता था. फिर मैं आज दूसरे किराए दार को मकान दिखाने लाया तो मुझे ये घटना पता चली.