प्रदीप कुमार, गोपालगंज. गोपालगंज और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यह कामयाबी पुलिस को उस समय हाथ लगी है, जब वह छत्तीसगढ़ के कोतवाली थाना इलाके के नारायणपुर गांव में हुए हत्या मामले में हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने गोपालगंज पहुंची थी।

सप्लायर के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

हालांकि इस पूरे मामले में हथियार सप्लायर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हथियार सप्लायर के घर पर छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हथियार सप्लायर आनंद भारती के घर से 3 देसी कट्टा, 1 रिवाल्वर, 2 भुजली, 1 तलवार, 1 एयरगन, 20 जिंदा कारतूस और एक लाख दस हजार नगद सहित अन्य सामग्री को बरामद किया है। तो वही एक आरोपी रामनाथ भारती को भी पुलिस ने अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पूरी कार्रवाई गोपालगंज जिले के माझा गढ़ थाना इलाके के धर्म परसा गांव में छत्तीसगढ़ और माझा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गई है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिन पूर्व एक हत्या का मामला हुआ था. जिसका अनुसंधान छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा किया जा रहा था, जिसमें हथियार सप्लायर की पहचान गोपालगंज जिले के माझा गढ़ थाना इलाके के धर्मपरसा गांव निवासी एक व्यक्ति के रूप में हुई थी।

हालांकि संयुक्त कार्रवाई के दौरान हथियार सप्लायर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। भारी मात्रा में हथियार तलवार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- भागलपुर में भू-माफियाओं का आंतक, शराब पिलाकर बंदूक की नोक पर लिखवा ली लाखों की जमीन