एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसकी लाश को बेड के अंदर छिपा दिया. पत्नी को मारने के बाद युवक हर रोज ऑफिस भी जाता था.
लेकिन एक दिन अचानक इस युवक ने खुद भी आत्महत्या कर ली, जिसके बाद इस पूरे मामला का खुलासा हो गया. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले अमित राणा ने दो दिनों पहले घर के एक कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
युवक का कमरा जब देर रात तक नहीं खुला तो इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अमित के कमरे का दरवाजा तोड़ा और घर में दाखिल हुई. घर में अमित का शव फंदे से लटकता देख पुलिस यह समझ गई कि अमित ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन घर की तलाश के दौरान अचानक पुलिस चौक गई जब घर में बिस्तर के नीचे से एक लाश मिली.
53 का पति 27 की पत्नी… फिर भी इस कपल की Hot Photoshoot मचा रही गदर
यह लाश अमित की पत्नी की डॉली की थी. पुलिस ने यहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. इस सुसाइड नोट में अमित ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात लिखी थी. पत्नी की लाश मिलने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले अमित ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी और उसकी डेड बॉडी बिस्तर के नीचे छिपा दिया था. इसके बाद अमित इसी बेड के ऊपर सोता था और इतना ही नहीं अमित रोज अपने ऑफिस भी जाता था.
जानकारी के मुताबिक डॉली और अमित की शादी 6 साल पहले डॉली से हुई थी. शादी के बाद अमित रुद्रपुर की रेशमबाड़ी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था और एक कंपनी में काम कर रहा था. अब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर अमित ने अपनी पत्नी को क्यों मारा…? और उसने खुद भी किन परिस्थितियों में आत्महत्या की…? लेकिन इस पूरी घटना से इलाके के लोग सन्न है.