Crime News. एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने पहले Google में सर्च किया कि हत्या कैसे की जाती है. इसके बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हापुड़ में नेशनल हाईवे पर एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे.
पुलिस ने शक के दायरे में पूछताछ के लिए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. इस मामले में हापुड़ एसपी ने खुलासा किया कि आरोपी विकास ने हत्या करने से पहले गूगल पर सर्च किया था हत्या कैसे की जाती है और उसने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले विकास ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की हत्या की. हापुड़ की रहने वाली सोनिया की शादी मोदीनगर निवासी विकास शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ वर्ष बाद से अवैध संबंधों के चलते पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इस कारण विकास शर्मा ने शुक्रवार की रात में हत्या की साजिश रची.
पुलिस को विकास शर्मा के मोबाइल से अहम सबूत मिले हैं. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हत्या करने से पहले आरोपी युवक ने अपने मोबाइल फोन में Google से सर्च किया था कि हत्या कैसे की जाती है. उसने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से जहर मंगाने का भी उपाय सोचा था और गूगल पर यह भी सर्च किया था. उसने यह भी सर्च किया था कि बंदूक कहां से मिलती है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और इसकी प्रेमिका को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक