स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, सीरीज में 4 मुकाबले खत्म हो चुके हैं, जहां टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है, और अब पांचवां टेस्ट मैच भारतीय टीम सम्मान बचाने के लिए खेलेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया तो वहीं सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया, जिसके बाद अब मुरली विजय ने कहा है कि वो जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 2 मैच में मौका मिला जहां वो फेल रहे और महज 26 रन ही बना सके, जिसके बाद सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जहां उन्हें प्लेइंग से बाहर कर दिया गया, तो वहीं सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए चुना ही नहीं गया।
मैं जल्द टीम में लौटूंगा- मुरली विजय
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मुरली विजय ने कहा है कि वो जल्द ही अपनी कमियों को ठीक करके टीम इंडिया में वापसी करेंगे, मुरली विजय के मुताबिक मुझे पूरा विश्वास है, कि मैं भारत के लिए वापसी करुंगा, और खेलूंगा, मैं इसके लिए काफी सकारात्मक हूं, मुझे रन बनाने के लिए सिर्फ कुछ चीजों को सुलझाना है, और इसके लिए मैं मेहनत कर रहा हूं।
मुझे नहीं लगता है कि ये मेरी बढ़ती उम्र की वजह से हुआ है, वैसे भी ये मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है, उम्र केवल एक संख्या है, जब तक मेरे पैर क्रीज पर चलेंगे और मेरी तकनीक काम करेगी, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा।