Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में शुरू हुई हिंसा से पूरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तनाव का माहौल है. स्थिति इतनी भयावह है कि हिंदूओं को पलायन करने तक की नौबत आ गई. इस बीच मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने पलायन की घटना को सामान्य बताया है. फिरहाद हकीम ने कहा राज्य में फिलहाल ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है. वे बंगाल के भीतर ही पलायन कर रहे हैं. बंगाल सुरक्षित है इसलिए जो राज्य के भीतर ही पलायन कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि एक घटना घट गई है, उसे लेकर बवाल नहीं होना चाहिए. हालांकि, जो घटना हुई है, वह निंदनीय है. इस घटना को नहीं होना चाहिए था. इस घटना के जिम्मेदार जो हैं, उसका पता लगाया जाएगा. ये बंगाल की पवित्र भूमि है.
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कल डीजीपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. मंत्री फिरहाद हकीम के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भाजपा ने कहा, फिरहाद हकीम जैसे व्यक्ति जो सांप्रदायिक और भड़काऊ बयानबाजी के इतिहास वाले व्यक्ति हैं, अब कोलकाता के मेयर के प्रतिष्ठित पद पर हैं, जिस पर कभी श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सुभाष चंद्र बोस जैसे दिग्गज लोग काबिज थे.
बीजेपी ने कहा कि यह चिंताजनक है कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और ममता बनर्जी के भरोसेमंद फिरहाद हकीम मुर्शिदाबाद से हिंदुओं के विस्थापन को न केवल उचित ठहरा रहे हैं बल्कि उस पर संतोष भी व्यक्त कर रहे हैं. बंगाल में हिंदुओं को कश्मीरी पंडितों की तरह अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बना दिया जा रहा है, जिन्हें धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए कश्मीर से भागना पड़ा और जम्मू और भारत के बाकी हिस्सों में शरण लेनी पड़ी.
जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा
आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान मुर्शिदाबाद के सूती और शमशेरगंज में हिंसा भड़क गयी थी. घटना के बाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद वहां BSF की तैनाती की गयी. वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की एनआईए जांच करवाई जाये. आरोप लगाया कि साजिश के तहत हिंसा करवाई गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक