इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के साथ 18 सदस्यीय कैबिनेट को शपथ दिलाई गई. इस मंत्रिमंडल में कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को भी शामिल किया गया है. मुशाल पूर्ण दर्जे वाले मंत्री नहीं होंगी. वह मानवाधिकार मामलों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के रूप में काम करेगी.

पाकिस्तानी मुशाल हुसैन वर्षों से कश्मीर और भारत विरोधी अभियान चला रही है. उन्होंने 22 फरवरी 2009 को रावलपिंडी में आतंकी यासीन मलिक से शादी की. दोनों की मुलाकात तब हुई जब यासीन 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर था. मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है.

मुशाल अपनी 12 वर्षीय बेटी रजिया सुल्ताना के साथ इस्लामाबाद में रहती हैं. मुशाल की मां रेहाना हुसैन मलिक पीएमएल-एन महिला विंग की महासचिव थीं, जबकि उनके पिता एमए हुसैन मलिक एक अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री थे. हुसैन बॉन विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख थे.

कौन है यासीन मालिक

1990 में एयरफोर्स के चार जवानों की हत्या और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण में शामिल कश्मीरी आतंकवादी यासीन मलिक वर्तमान में तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. अदालत ने यासीन को दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा दी है. इसके अलावा उसे पांच अलग-अलग मामलों में 10-10 साल और तीन अलग-अलग मामलों में 5-5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.