रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कार्यादेश के माध्यम से मेसर्स एमएमआर इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड, जुबली हिल्स हैदराबाद (तेलंगाना) को बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) में म्यूजिकल फाउंटेन की प्रदाय और स्थापना (संचालन एवं संधारण सहित) का कार्य सौंपा था। लेकिन हाल ही में किए गए स्थल निरीक्षण में यह पाया गया कि म्यूजिकल फाउंटेन बंद है और संचालित नहीं हो रहा है।

बीते 5 दिसंबर 2025 को रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने बूढ़ातालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फाउंटेन बंद मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की नोटिस में कहा गया है कि अनुबंध की शर्त Employers Requirement (B) Scope of Work के अनुसार म्यूजिकल फाउंटेन का नियमित संचालन एवं संधारण करना एजेंसी की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद फाउंटेन का बंद पाया जाना एजेंसी द्वारा अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन को दर्शाता है।

महापौर मीनल चौबे और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक सह रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य परिचालन अधिकारी ऋचा चंद्राकर ने अनुबंधित एजेंसी मेसर्स एमएमआर इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड, जुबली हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना को नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) में बंद म्यूजिकल फाउंटेन को तत्काल चालू कर सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करें एवं भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित एजेंसी के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के अनुसार अनुबंध निरस्त करने एवं परफॉर्मेंस गारंटी राजसात करने हेतु कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अनुबंधित एजेंसी की होगी।