मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील के हिरण खेड़ी गांव में शनिवार रात को हनुमान मंदिर से निकली झंडा मंडली पर समुदाय विशेष के लोगों ने तलवार और लट्ठ से हमला कर दिया। इस दौरान झंडा मंडली में शामिल जानकीलाल, रामलाल और पवन पाटीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। मंडली में शामिल अन्य लोग बीच बचाव करने लगे तो महिलाओं ने घरों से पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

मंडली में शामिल दुर्गाप्रसाद तेजरा ने पुलिस को बताया कि जैसे ही हनुमान मंडली हरिजन बस्ती के यहां पहुंची। आरोपी ईदे खान ने कहा इन हिंदुओं को झंडा निकालने का बहुत शौक चढ़ रहा है आज इनको जान से खत्म कर देंगे। करीब 7 लोगों ने तलवारों और लट्ठ से हमला कर दिया और महिलाओं ने घरों से पत्थर भी फेंके।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम मिलिंद ढोके और आगर एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा नलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए हिरनखेड़ी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार है।

Read more- पॉवर गॉशिप: पार्टी प्रोटोकाॅल नहीं चाहिए…80 हजार की तो गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली…प्रेस से मुलाकातों में आला नेता की बुराई…दुश्मन का दुश्मन दोस्त…चर्चा जोरों पर

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल आगर रेफर किया गया। नलखेड़ा पुलिस ने दुर्गाप्रसाद तेजरा की शिकायत पर देर रात करीब 2 बजे मामले में हिरनखेड़ी निवासी इरशाद, शकूर, हारून, ईदे, रशीद, रईस, अमीन खान के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य अपराधों की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Read more- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल देर रात इंदौर पहुंचेः चौपाटी में व्यंजनों का उठाया लुत्फ, बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी रहे साथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus