The Kerala Story: देश में केरला स्टोरी (Kerala Story) को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने भी कांग्रेस का आडे़ हाथ लिया था. हालांकि इस विवाद के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई तो हिंदू-मुस्लिम के भाई चारे को दिखा रही है. जिसे एनसीपी नेता ने ट्वीट कर शेयर किया है. हालांकि, ये मामला पुराना बताया जा रहा है. लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्विटर पर एक मुस्लिम दंपत्ति की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, केरल के कासरगोड में अब्दुल्ला और खाजिदा नाम के दंपत्ति ने 10 साल की हिंदू लड़की को गोद लिया था जो आज वो 22 साल की है. अब्दुल्ला और खाजिदा ने पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हिंदू लड़के के साथ उस लड़की की शादी करवाई. जितेंद्र ने आगे लिखा, क्या कोई इस विषय पर फिल्म बना सकता है? सिर्फ नकारात्मक चीजें दिखाकर साम्प्रदायिक दंगे कैसे करवाए जाए इसके लिए 100 पेरसेंट कोशिश की जा रही है.

जितेंद्र आव्हाड ने बीते शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी “द करेला स्टोरी” फ़िल्म को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, प्रधानमंत्री मोदी ने केरला स्टोरी फ़िल्म के बारे में कर्नाटक में बोल रहे हैं. 30 हज़ार से ज़्यादा लड़कियां देश से बाहर चली गईं और केंद्र सरकार समेत केंद्र एजेंसियां क्या कर रही थी? अब चुनावों में फिल्मों के बारे में बात करके वोट मिलेंगे या चुनाव जीते जाएंगे क्या? करेला की घटना पर तो केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.