दिल्ली. अब देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में राम मंदिर से जुड़े कामों में तेजी आ गई है.

खास बात ये है कि भव्य राम मंदिर में 21 क्विंटल का घंटा लगाया जाएगा. जिसको बनाने का काम इस मुस्लिम कारीगर इकबाल कर रहा है. जिसके चलते ये घंटा और भी खास हो गया है और इसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

इस अनूठे घंटे को बनाने का काम उत्तर प्रदेश के जलेसर में हो रहा है. ये देश का सबसे बड़ा घंटा होगा. जो किसी मंदिर में लगाया जाएगा. इसका वजन 2100 किलो होगा. खास बात ये है कि इस घंटे को बनाने में कारीगर इकबाल और शमशुद्दीन लगे हुए हैं. जिसके चलते ये घंटा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी बन गया है.