
गोरखपुर में तीन दिवसीय ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शनिवार को शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में आए एक मुस्लिम युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वह सीएम योगी और सांसद रवि किशन को रामचरितमानस की चौपाइयां पढ़कर सुनाते हुए दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने युवक की पीठ भी थपथपाई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनी में एक स्टॉल लगा है. जिसमें सीएम योगी और उनके पीछे सांसद रवि किशन पहुंचते हैं जिसमे मुस्लिम युवक कहता है कि मैं आपको रामचरित मानस की दो पंक्तियां सुनाना चाहता हूं, जिस पर सीएम योगी कहते हैं कि सुनाईए, इस पर युवक बड़े ही सुरीले आवाज में पहले तो श्लोक पढ़ता है और फिर वह रामचरित मानस की चौपाई सुनाता है। जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद हो उठते हैं और कहते हैं बहुत सुंदर…फिर युवक की पीठ भी थपथपाते हैं और पूंछते हैं आप कहां से हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन दिवसीय ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शनिवार को शुभारंभ हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रदर्शनी में पहुंचे. इस मौके पर दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरण वितरित किए गए. ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजन और निराश्रित बुजुर्गों का संबल बनकर उनके स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने प्रदर्शनी आयोजकों और बधाई दी.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक