AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: कांग्रेस सत्ता में आने पर आपकी संपत्तियों को छीनकर घुसपैठियों को दे देगी वाले पीएम मोदी (PM Modi) के बयन पर AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी एक ही गारंटी है, दलितों और मुसलमानों से नफरत करो। देश के प्रधानमंत्री यहां की 15 फीसदी अवाम को घुसपैठिया कहते हैं। देश में मुसलमान सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, लेकिन इस देश में मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम (condom) का इस्तेमाल करते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री यहां की 15 फीसदी अवाम को घुसपैठिया कहते है। इससे शर्मनाक बात कुछ और नहीं हो सकती।
ओवैसी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी हिंदू-भाईयों बहनों को डर दिखा रहे हैं। कहते हैं कि देश में मुसलमान जल्द ही बहुसंख्यक हो जाएंगे। हमारा धर्म भले ही अलग है, लेकिन हम भी इस देश के नागरिक हैं। आखिर वह नफरत की दीवार क्यों खड़ी करना चाहते हैं। ओवैसी ने केंद्र सरकार के एक डेटा का जिक्र कर कहा कि वह कहते हैं कि देश में मुसलमान सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं। लेकिन सरकार का डाटा कहता है कि इस देश में मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं और ये बात बोलने में मुझे कोई शर्म नहीं है। प्रधानमंत्री देश के बहुसंख्यक को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
AAP के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग की रोकः बोला- तानाशाही शब्द को हटाएं, आप ने लगा दी आरोपों की झड़ी
पीएम मोदी ने ये कहा था
प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आपकी संपत्तियों को छीनकर घुसपैठियों और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों में बांट देगी। उन्होंने इस दौरान मुस्लिमों का नाम लिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक