भिलाई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को रुंगटा ग्रुप ऑफ कालेज में पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की एक सभा को सम्बोधित करते हुए युवाओ से अपील की, कि वो कभी अन्ना हजारे ना बनें. उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि विवाह जरूर करना वरना इसका पछतावा बुढ़ापे में होगा.
अपने चित्त परिचित अंदाज में अन्ना ने अपने जीवन के उतार चढ़ाव से लेकर लोकपाल बिल के लिये धरना में बैठने के दौरान आने वाली हर छोटी बड़ी घटना का भी विस्तार पूर्वक जिक्र किया. मीडिया से एक चर्चा के दौरान अन्ना हजारे ने स्वीकार किया कि मोदी सरकार भी लोकपाल बिल सदन में लाने के पक्ष में नहीं है इसलिए हमारा विरोध जारी रहेगा. एक सवाल के जवाब में बीजेपी शाषित राज्यों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर क्यों है, को अन्ना ने कहा कि मैं कैसे कह सकता हूं. ये तो एक सर्वे में साबित हो चुका है कि भारत भ्रष्टाचार की सूची में अग्रणी स्थान पर है छत्तीसगढ़ आकर मोदी सरकार को निशाना जरूर साधा है. जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी हुई है. दूसरी तरफ युवाओं की भीड़ ने अन्ना को काफी प्रभावित किया है. इसी कारण अन्ना ने भी युवाओं को जाते-जाते एक सिख दी कि विवाह जरूर करना, नहीं तो इसका पछतावा बुढ़ापे में करना पड़ेगा.