उत्तरकाशी. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने डे लाइट बोतल बंद सरसों तेल का सैंपल फेल होने पर संबंधित विक्रेता और निर्माता कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. विभाग ने इसी साल शहर के ज्ञानसू क्षेत्र से मार्च माह में सरसों तेल का सैंपल भरा था जिसकी रिपोर्ट जून माह में आई थी। अब मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज में खून ना मिलने से प्रसूता की गई जान

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इस साल होली के पर्व पर मार्च माह में ज्ञानसू के एक विक्रेता से डे लाइट कंपनी के बोतलबंद सरसों तेल का सैंपल लिया गया था. इसे जांच के लिए विभागीय लैब भेजा गया था जो मानकों में खरा नहीं मिला. इस पर गत शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने विक्रेता और आगरा की तेल की निर्माता कंपनी तपन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ न्याय निर्णायक अधिकारी अपर जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में कोर्ट विक्रेता व कंपनी दोनों को सुनवाई का अवसर देगी. मामले में कोर्ट संबंधित पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है.