मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार दोपहर सड़क पर अनोखी लूट हई। आगरा-मुंबई हाईवे पर सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई वो सरसों तेल लूटने के लिए टूट पड़े। हर कोई टैंकर की तरफ भाग रहा था। हर हाथ में बर्तन और तेल लूटने की जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी। जिसे जो बर्तन मिला उसमें तेल भरकर ग्रामीण ले जाने लगे। पलटे टैंकर के कारण हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे ल कंपनी के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से तेल छीनकर भगाया। हादसे में तेल मिल संचालक का 28 से 30 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
दरअसल, तेल करुआ गांव के पास स्थित एमएल फूड प्राइवेट लिमिटेड सोमवार की दोपहर तेल से भरा टैंकर क्रमांक यूपी 80 एएफ 9170 मुरैना इंडस्ट्री एरिया स्थित पवन आयल इंडट्रीज में पेकिंग के लिए आ रहा था। छौंदा पुल को निकलते ही आरटीओ कार्यालय के पास रफ्तार में जा रहे टैंकर के पिछले दो पहिए टूटकर निकल गए। इसके कारण टैंकर बीच सड़ पर ही पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा 25 टन तेल हाईवे और खेतों में फैल गया।
तेल फैलते ही छौंदा गांव के ग्रामीणों से लेकर रास्ते से गुजर रहे कई लोग खंती के गड्ढों में भरे सरसों के तेल को बर्तनों में भरने लग गए। कोई जग, कोई मटका, कोई केन, कोई पतीला, कोई डब्बा, कोई कढ़ाई तो कोई कुकर में ही तेल को भरकर ले जाने लगा। इस दौरान कई दूधिए दूध बेचकर गांव लौट रहे थे, वह भी दूध की खाली केन में तेल भरकर ले गए। हादसे में तेल मिल संचालक का 28 से 30 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक