मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के ऐतिहासिक जिले मुजफ्फरपुर में 1 जनवरी 2026 को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले के 151वें स्थापना वर्ष के अवसर पर पूरे शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। सरकारी भवनों को विशेष रोशनी और सजावट से सजाया गया जबकि कंपनी बाग रोड स्थित अमर शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।

स्टेडियम में हुआ औपचारिक उद्घाटन

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। बड़ी संख्या में नागरिक, कलाकार और जनप्रतिनिधि समारोह में शामिल हुए जिससे आयोजन का वातावरण और अधिक गरिमामय बन गया।

1875 में अस्तित्व में आया था जिला

मुजफ्फरपुर जिले की स्थापना 18वीं सदी के अंतिम दौर में प्रशासनिक पुनर्गठन के दौरान हुई थी। वर्ष 1875 में इसे बंगाल प्रांत से अलग कर स्वतंत्र जिला घोषित किया गया। उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले इस जिले ने अब विकास और ऐतिहासिक विरासत की अपनी 151 वर्ष की यात्रा पूरी कर ली है।

हर वर्ष मनाया जाता है स्थापना दिवस

दो वर्ष पूर्व जिला प्रशासन ने निर्णय लिया था कि स्थापना दिवस को प्रतिवर्ष औपचारिक रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए 11 जनवरी 1875 को बंगाल गजट में प्रकाशित अधिसूचना को आधार माना गया और जिला समिति द्वारा उसे आधिकारिक मान्यता दी गई। इसी परंपरा के क्रम में इस वर्ष भी खुदीराम बोस स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।