मुजफ्फरपुर। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) को निशाना बनाया। सिलौथ विमल गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के CSP केंद्र का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
कंप्यूटर, प्रिंटर और नकदी चोरी
मंगलवार सुबह जब CSP संचालिका पूजा कुमारी केंद्र पर पहुंचीं, तो शटर टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोर कंप्यूटर, प्रिंटर, चार्जर समेत करीब 5 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो चुके थे। चोरी के बाद से CSP का कामकाज पूरी तरह बाधित हो गया है।
थाने में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत
CSP संचालिका पूजा कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना सोमवार देर रात हुई है। उन्होंने मनियारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, साक्ष्य जुटाए गए
घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
DSP का बयान
डीएसपी पश्चिमी-2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने बताया कि CSP केंद्र में चोरी की सूचना मिली है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


