मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। रोहुआ पेट्रोल पंप के पास स्थित एक मकान को निशाना बनाते हुए बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि घर का मालिक सुरक्षित बच गया लेकिन घटना के बाद से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना करीब सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है। बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर का मकान और जमीन इसी इलाके में है। सुबह के समय दो बदमाश बाइक से आए और मकान के बाहर खड़े होकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें अपराधी हथियार लहराते दिखाई दे रहे हैं।

पहले भी दर्ज थी रंगदारी की एफआईआर

सतीश ठाकुर ने बताया कि जमीन विवाद और रंगदारी के मामले में वह पहले ही मुसहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। उनका आरोप है कि उसी विवाद को लेकर यह हमला किया गया। उन्होंने इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के जनता दरबार में भी की थी।

पुलिस जांच में जुटी, खोखे बरामद

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि मामला प्राथमिक रूप से जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।