मुजफ्फरपुर। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन और (Muzaffarpur GRP arrested)ट्रेनों में चोरी व लूटपाट करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और (Muzaffarpur GRP arrested news) मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मुजफ्फरपुर जीआरपी (Muzaffarpur GRP) ने यात्री सुरक्षा के तहत ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

33 मोबाइल फोन बरामद…


रेलवे डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जीआरपी ने ट्रेन में लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। अप्सरा मार्केट, मोती झील से 33 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किए गए। यह कार्रवाई त्रिभुवन कुमार की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिसने पुलिस को इस अवैध मोबाइल कारोबार के ठिकाने तक पहुंचाया। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जबकि दुकान मालिक फरार हैं।

ये है मामला…


रेलवे डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने कहा, कि “28 मार्च 2025 को नारायणपुर स्टेशन के पास एक मोबाइल स्नैचिंग की घटना हुई, जिसमें झंझारपुर से हाजीपुर जा रहे ओम प्रकाश कुमार का मोबाइल लूट लिया गया। लुटेरा ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद एसआईटी का गठन किया गया, जिसके तहत त्रिभुवन कुमार को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।