कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। नए साल के जश्न को देखते हुए शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न इलाकों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने शराब बेचने में लिप्त नाबालिग सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया जबकि शराब पीते हुए दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। सभी आरोपियों को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मध्य निषेध न्यायालय में पेश किया गया।
नाबालिग को रिमांड होम, छह आरोपी जेल भेजे गए
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए नाबालिग को रिमांड होम भेजने का आदेश दिया। वही अन्य छह आरोपियों – श्याम कुमार, विनोद राय, सुनील कुमार, संजय साहनी और जितेंद्र साहनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया गया। न्यायाधीश ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहली बार पकड़े गए उपभोक्ताओं को चेतावनी देकर छोड़ा गया
उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार किए गए दो उपभोक्ताओं को जो पहली बार शराब पीते हुए पकड़े गए थे अदालत ने फाइन जमा कराने के बाद चेतावनी देकर छोड़ने का आदेश दिया। विभागीय अफसरों के अनुसार नए साल के मौके पर शराब माफिया सक्रिय हो जाते है इसलिए निगरानी और छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


