कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के वाजिद गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिट्टी लाने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और मजदूर जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए।

दोनों मृतकों की हुई पहचान

दोनों मृतकों की पहचान भठंडी गांव निवासी राहुल कुमार (ड्राइवर) और रोहित कुमार (मजदूर) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त राहुल गाड़ी चला रहा था जबकि रोहित उसके ऊपर बैठा था। पलटने के बाद दोनों उसी हालत में दबे रह गए और देखते-ही-देखते आग की लपटों में घिरकर उनकी मौत हो गई।

आग तेजी से फैल गई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी के टूटे हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से आग तेजी से फैल गई। ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक भी फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई। घटना के मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों युवक आग की लपटों में फंसे हुए थे। ग्रामीणों ने काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 10 मिनट तक दोनों की लाशें धधकती रहीं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में गहरा आक्रोश और दुःख का माहौल है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर से सड़क और बिजली सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें