Myanmar Earthquake Video: इस वक्त की बड़ी खबर भारत के पड़ोसी देश म्यांमार से आई है। म्यांमार में भयंकर भूकंप आया है। दोपहर 12 बजे के करीब (भारतीय समयानुसार) म्यांमार में धरती भयंकर भूकंप के तेज झटके के कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 7.2 रही। भूकंप से देश में भारी तबाही की आशंका व्यक्त की गई है। कई पुल-पलिया ध्वस्त हो गए हैं। वहीं सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गया है। अधिकारियों ने संभावित नुकसानों का आकलन करने के लिए तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

‘हैलो! ससुर जी, मैंने आपकी बेटी को मार डाला…,’ बेंगलुरु में पत्नी की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भर दिया, फिर कॉल कर खुद बताई पूरी कहानी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसकी तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसके झटके बैंकॉक से दिल्ली तक महसूस किए गए। साथ ही  इसके झटके पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाइलैंड में भी महसूस किए गए।

OLA-Uber-Rapido की होगी छुट्टीः मोदी सरकार शुरू करेगी ‘सहकार टैक्सी’ सर्विस, अमित शाह ने संसद में की ये बड़ी घोषणा, जानें इसके फायदे

झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि यहां अब तक भूकंप के दो झटके महसूस किएगए हैं। दोनों भूकंप की तीव्रता छह और सात के आसपास मापी गई है। भूकंप के झटके थाईलैंड तक महसूस किए गए। बैंकॉक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि म्यांमार रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।

Malda Violence Video: जुमे की नमाज से एक दिन पहले मालदा में हिंसा, कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर किया हमला, चुन-चुन कर हिन्दू संपत्तियों को पहुंचाया नुकसान

म्यांमार के मांडले में इरावदी नदी पर बना सुप्रसिद्ध अवा ब्रिज गिर गया है। भूकंप में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप इतना तेज था कि करीब 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक में भी इसके झटके महसूस किए गए। बैंकॉक में इस भूकंप ने काफी तबाही मचाई। बैंकॉक में एक निमार्णाधिन बहुमंजिला इमारत जमिंदोज हो गई. इसका वीडियो सामने आया है।

Trump Iftar Party: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दी इफ्तार पार्टी, लेकिन गेस्ट के तौर इन्हें बुलाया और हो गया कांड, Not Trump Iftar के लगे नारे

ग्रेटर बैंकॉक में 17 मिलियन से ज्यादा की आबादी प्रभावित
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 17 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं। जब भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो घबराए हुए लोग सेंट्रल बैंकॉक की सड़कों पर निकल आए। यह स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई लोग दोपहर की धूप से बचने के लिए सड़कों पर ही खड़े रहे और कुछ देर बाद ही अपने घरों में लौटे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की झटकों की वजह से एक ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

सेना को मिलेगी ‘नाग’ शक्ति, पाकिस्तान-चीन की टैंकों को पल भर में कर देगा भस्म, 1800 करोड़ की डील डन

कितनी तीव्रता कितनी खतरनाक?

कोई भूकंप कितना खतरनाक है? इसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक होता है. 

– 0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है.

– 2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.

– 3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे मानो बगल से कोई ट्रक गुजर गया हो.

– 4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.

– 5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है.

– 6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव को दरका सकता है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है.

– 7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें ढह जातीं हैं. जमीन के अंदर पाइप लाइन फट जातीं हैं.

– 8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप में इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं.

– 9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर जमकर तबाही मचती है. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती हिलती हुई दिखाई देगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ सकती है.

Waiting Ticket वाले ध्यान देंः वेटिंग टिकट को लेकर Indian Railways ने लिया बड़ा फैसला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m