मुंबई। एशिया के सबसे रईस होने के खिताब के करीब पहुंचे गौतम अडाणी एक दिन में 93 हजार करोड़ रुपए का झटका खाने के बाद फिर मुकेश अंबानी से काफी पिछड़ गए हैं. कोरोना के नए वैरियंट से शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच एक दिन में दोनों के नेटवर्थ में अंतर 13 अरब डॉलर पहुंच गया है.

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दो दिन पहले रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके थे, लेकिन शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 12.4 अरब डॉलर यानी करीब 93,065 करोड़ रुपए की गिरावट आई. इस कारण अब वह रईसी में मुकेश अंबानी से काफी पिछड़ गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की एक नई किस्म से दुनियाभर के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा. बीएसई सेंसेक्स आई 1,688 अंकों की भारी गिरावट की वजह से अडाणी ग्रुप की सभी 6 लिस्टेड कंपनियों में मूल्य में कमी आई है. अडाणी पोर्ट्स में 5.86 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज में 5.31 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन में 1.16 फीसदी, अडाणी पावर में 3.52 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2.31 फीसदी और अडाणी टोटल गैस में 2.01 फीसदी की गिरावट आई.

इसे भी पढ़ें : गोधन न्याय योजना : पशुपालकों ने 1 लाख 48 हजार 390 क्विंटल गोबर का किया विक्रय, गोबर बेचकर खरीदा दोपहिया वाहन…

केवल अडाणी ही नहीं अंबानी भी शेयर बाजार में आए भूचाल से काफी हद तक प्रभावित हुए हैं. 91.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर विराजमान मुकेश अंबानी पर की कंपनी रिलायंस के शेयर में शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में 3.30 फीसदी की गिरावट आई, जिससे अंबानी की नेटवर्थ में 3.68 अरब डॉलर की गिरावट आई. इसके बावजूद वह एशिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ 14.4 अरब डॉलर बढ़ी है.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions