रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. प्रदेश में इन दिनों लगातार ट्रेन का कहर देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि आज फिर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. जानकारी मिली है कि एक 55 वर्षीय अधेड़ बाजार से लौटकर अपने घर जा रहा था. तभी फाटक पार करते समय एक माल-गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है.
दरअसल ये पूरा मामला बाराद्वार थान क्षेत्र का है. जहां ये 55 वर्षीय अधेड़ की बाराद्वार फाटक पर करते समय माल गाड़ी की चपेट में गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये पुरुष बाजार करके वापस लौट रहा था और फाटक पार कर रहा था. उसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है. इसके बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरा मच गई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतक के शाव को बरामद किया गया.
पुलिस ने मृतक का नाम दूजे राम टण्डन बताया है,जो ग्राम खम्हरिया का रहने वाला है. बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि प्रदेश में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के तमाम मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन इससे ना तो आम लोगों ने, न ही प्रशासन कोई सीख ली है.
लोगों ने की थी अंडरब्रिज की मांग..
आलम ये हो रहा है कि बीते एक सप्ताह में अब तक कुल 3 लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हो चुकी है. परेशान करने वाली बात ये भी है कि बिल्हा रेलवे क्रासिंग पर जिस युवक की मौत बुधवार को हुई थी. उसमें कही न कहीं प्रशासन की गलती सामने आई थी. क्योंकि इस क्रासिंग पर लोगों की लंबी समय से मांग रही थी कि यहां अंडर ब्रिज बना दिया जाए. लेकिन अब तक किसी ने इनकी नहीं सुनी है.