नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ में भाजपा को विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक निजी न्यूज चैनल द्वारा कराए गए सर्वे में कांग्रेस को अप्रत्याशित जीत मिलने की संभावना है. चैनल ने बताया कि हर लोकसभा सीट पर स्थानीय पत्रकारों ने वहां का मूड बताया है. सर्वे के मुताबिक अगर छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो 11 सीटों में से राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को 8 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट जाएगी.


यानी बीजेपी को इस बार सात सीटों का नुकसान और कांग्रेस को सात सीटों का फायदा मिल रहा है. साल 2014 में यहां बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने मात्र एक सीट जीती थी. तब कांग्रेस ने सिर्फ दुर्ग सीट अपने नाम की थी.

एबीपी न्यूज सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी राज्य की 11 सीटों में से सिर्फ 3 सीटों पर जीतती नज़र आ रही है. ये 3 सीटें अंबिकापुर, बिलासपुर और राजनांदगांव हैं.

सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस राज्य की 11 सीटों में से 8 सीटें जीतती नज़र आ रही है. ये 8 सीटें कांकेर, कोरबा, जांजगीर, बस्तर, महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़ और रायपुर हैं.