NAAC Rating Bribery Case: संबलपुर. बहुचर्चित नैक रेटिंग रिश्वत मामले में संबलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई ने इस मामले में महाराणा और 10 अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. खबरों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने लाइब्रेरी साइंस विभाग के प्रोफेसर बुलू महाराणा के घर पर छापेमारी की. आज सीबीआई की टीम बुलू महाराणा के घर पहुंची और जांच शुरू की. इस जांच दल में पांच अधिकारी शामिल हैं.

1 फरवरी को सीबीआई की टीम विश्वविद्यालय पहुंची और उनके घर को सील कर दिया. उन पर आरोप था कि वे आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक शैक्षणिक संस्थान की नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) रेटिंग बढ़ाने के लिए रिश्वत ले रहे थे. गौरतलब है कि इस घटना में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में संबलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और नैक समिति के सदस्य डॉ. बुलू महाराणा भी शामिल हैं.

NAAC Rating Bribery Case. जेएनयू के एक प्रोफेसर के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. प्रेस विज्ञप्ति में सीबीआई ने कहा, “सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया और कथित शैक्षणिक संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा एनएएसी निरीक्षण दल के सदस्यों को नकदी, सोना, मोबाइल फोन, लैपटॉप के रूप में दिए गए कथित अनुचित लाभ को बरामद किया. जांच जारी है.”

बयान में आगे कहा गया है कि एजेंसी ने कहा कि चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर और नई दिल्ली सहित पूरे भारत में 20 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कुल मिलाकर 37 लाख रुपये, 6 लैपटॉप, सोना, एक आईफोन 16 प्रो और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. इस घटना ने क्षेत्र में शैक्षणिक पारदर्शिता और अखंडता को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस संबंध में जांच अभी भी जारी है. आगे विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.