Nag Panchami 2025: अगर किसी कारणवश आप नाग पंचमी पर विधिवत पूजा या उपाय नहीं कर पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपको एक और मौका मिल सकता है. हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. यह तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को आती है. वर्ष 2025 में नाग पंचमी 13 अगस्त, बुधवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन नाग देवता की पूजा घरों, मंदिरों और विशेष यज्ञ स्थलों पर की जाती है.

Also Read This: नहीं मना पाए भाई के साथ रक्षाबंधन, तो इन तिथियों पर भाई को बांधे रक्षा सूत्र

Nag Panchami 2025

Nag Panchami 2025

नाग पूजा का धार्मिक महत्व (Nag Panchami 2025)

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, नाग देवता पाताल लोक के अधिपति माने जाते हैं और भगवान शिव के आभूषण भी हैं. महाभारत के अनुसार, महर्षि आस्तिक द्वारा नागों की रक्षा के लिए यह पर्व प्रारंभ हुआ था, जिससे इसके पीछे लोक और धर्म दोनों का गहरा संबंध है. नागों को देवता की तरह माना जाता है, जिनकी पूजा करने से सर्पदंश के भय से मुक्ति, परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ की मान्यता है.

Also Read This: भाद्रपद मास का पहला दिन: आज से शुरू हुआ धार्मिकता और पुण्य का विशेष महीना

नाग पूजा के लाभ (Nag Panchami 2025)

कालसर्प दोष व अन्य ज्योतिषीय दोषों से मुक्ति मिलती है. सर्पों के भय, बुरे स्वप्न तथा आकस्मिक संकटों से रक्षा करता है. पूजा करने से घर में सुख-शांति, समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है. कृषक वर्ग के लिए, नाग भूमि व फसलों की रक्षा के प्रतीक हैं, जिससे अन्न सुरक्षा का भी संदेश मिलता है.

Also Read This: Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद में ही होती है गणपति स्थापना, शास्त्रों और पुराणों से जुड़े कारण…