Nag Panchami 2025: 29 जुलाई, मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से नाग देवता की पूजा की जाती है, जिससे परिवार में सुख-समृद्धि और संतति सुख बना रहता है. लेकिन इस पवित्र पर्व पर कुछ परंपरागत कार्यों की मनाही भी है, जिनका पालन करना जरूरी माना जाता है. आइए जानते हैं वे कौन-कौन से कार्य हैं जो नाग पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए…

Also Read This: Nag Panchami 2025 : कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नागपंचमी के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें …

Nag Panchami 2025

Nag Panchami 2025

1. दूध नहीं उबालें: मान्यता है कि इस दिन दूध को गर्म करने या उबालने से अशुद्धि फैलती है और यह नाग देवता का अपमान माना जाता है। इसलिए इस दिन कच्चे दूध का ही प्रयोग करें.

2. जमीन की खुदाई से बचें: नाग पंचमी पर धरती की खुदाई को सख्त मना किया गया है. माना जाता है कि इससे जमीन में रहने वाले नागों को कष्ट होता है.

3. तवे पर रोटी या पराठा न बनाएं: इस दिन तवे पर रोटी या पराठा बनाना वर्जित है. इसकी जगह पूड़ी, पूरी तरह तली हुई चीजें या अन्य विकल्पों का उपयोग करें.

4. प्लास्टिक की मूर्ति का उपयोग न करें: पूजा में नाग देवता की मिट्टी या धातु की प्रतिमा का ही उपयोग करें. प्लास्टिक की मूर्ति अनादर का प्रतीक मानी जाती है.

Also Read This: Nag Panchami 2025 : 11वीं शताब्दी के इस नाग मंदिर में बड़ी से बड़ी बीमारी होती है ठीक, नागवंशी राजाओं ने बनवाया था ये मंदिर …

5. सिलाई-कढ़ाई न करें: धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सूई-धागे का काम अशुभ माना गया है. इसे करने से परिवार में क्लेश और रुकावट आती है.

6. साग-भाजी न काटें: नाग पंचमी के दिन हरी सब्जियों को काटना और खाना वर्जित है. इन्हें नाग देवता का प्रतीक स्वरूप माना गया है.

7. नागों का अपमान न करें: नाग पंचमी पर किसी भी रूप में सर्पों को नुकसान पहुंचाना या उनके प्रति अपमानजनक व्यवहार करना अत्यंत पाप माना गया है.

Also Read This: शिवलिंग पर लघु रुद्राभिषेक करें या महा रुद्राभिषेक, जानिए कौन-सा देता है अधिक फल और क्यों