Nag Panchami Shubh Muhurat 2024 : देशभर में आज नागपंचमी की पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है.सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा प्रदोष काल में भगवान भोलेनाथ और नाग देवता का पूजा विशेष महत्व होता है. नाग पंचमी पर प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 06:33 मिनट से रात को 08:20 मिनट तक. नाग पंचमी का पर्व विशेष रूप से पुराणों में वर्णित है.
मान्यता है कि नागों की पूजा से विषैले सर्पों से बचाव होता है और जीवन में उन्नति और समृद्धि भी आती है. भविष्य पुराण के अनुसार पंचमी तिथि नागों को अत्यंत प्रिय है और उन्हें आनंद देने वाली है.
नाग पंचमी के उपाय (Nag Panchami Shubh Muhurat 2024)
- प्रदोष काल शाम को सूर्यास्त के करीब 45 मिनट पहले से आरंभ हो जाता है. कहते हैं कि प्रदोष काल में की गई पूजा का फल शीघ्र मिलता है.
- नाग पंचमी के पर्व पर महादेव और नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है. नाग पंचमी पर श्रीसर्प सूक्त का पाठ करना फलदायक होता है. इस पाठ को करने से काल सर्प दोषों से मुक्ति मिलती है.
- कुंडली से कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के दिन संध्या काल में चांदी के बने नाग-नागिन की पूजा करें और उन्हें दूध अर्पित करें. इस उपाय से सर्प दोष और भय से मुक्ति मिलेगी.
- नाग पंचमी पर कुंडली से राहु-केतु के दोषों को दूर करने के लिए राहु और केतु से जुड़े मंत्रों का जाप करना चाहिए. साथ ही प्रदोष काल की पूजा के बाद राहु और केतु से जुड़े दान करना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक