नई दिल्ली। युद्ध प्रभावित यूक्रेन में अभी भी पूर्वोत्तर राज्यों सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्र फंसे हुए हैं. नागालैंड की एक मेडिकल छात्रा बुधवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विशेष विमान से पहुंची. छात्रा नागालैंड के दीमापुर की रहने वाली है और एक डॉक्टर की बेटी है. स्वदेश पहुंचने पर राहत महसूस कर रही छात्रा ने कहा कि मैं अन्य भारतीय दोस्तों के साथ पोलैंड पहुंचने के लिए दो दिनों तक पैदल चलकर पहुंची थी. हालांकि छात्रा ने जानकारी देते हुए अपना नाम और अन्य जानकारी उजागर नहीं करने का अनुरोध किया.
ऑपरेशन गंगा : बुखारेस्ट से 218 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष उड़ान दिल्ली पहुंची
भारतीय छात्र बहादुरी से हालात का कर रहे हैं सामना
नागालैंड की छात्रा ने कहा कि स्वदेश आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन सभी भारतीय छात्र एक बहादुर लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें कि विशेष विमान बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली पहुंचा और हवाई अड्डे पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) कौली मेरे के नेतृत्व में नागालैंड सरकार के अधिकारियों ने छात्रा का स्वागत किया. डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर वेनेई कोन्याक ने नागालैंड हाउस, 29 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. नागालैंड सरकार गुरुवार (3 मार्च) को दीमापुर के लिए उनकी उड़ान का आयोजन कर रही है.
मिजोरम की दो नन रोजेला और एन फेडा अब भी यूक्रेन में फंसी हुईं
इस बीच, मिजोरम से मिशनरीज ऑफ चैरिटी के साथ काम करने वाली दो नन रोजेला नुथंगु और एन फेडा अभी भी यूक्रेन में फंसी हुई हैं. भारत सरकार ने पुष्टि की है कि पूर्वी यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार को कर्नाटक के 21 वर्षीय मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की गोलाबारी में मौत हो गई. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “गंभीर दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज (मंगलवार) सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा- ”रोमानियाई सीमा पार करते समय पैसे न दें”
युद्ध से पहले करीब 20 हजार भारतीय थे यूक्रेन में
24 फरवरी को सैन्य संघर्ष शुरू होने से पहले यूक्रेन में बड़ी संख्या में छात्रों सहित लगभग 20,000 भारतीय रह रहे थे. इनमें अधिकतर छात्र शामिल हैं, जो कि मुख्य रूप से चिकित्सा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि उनमें से लगभग 60 प्रतिशत यानी लगभग 12,000 यूक्रेन छोड़ चुके हैं और 2,000 से अधिक को भारत लाया जा चुका है. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में शेष 40 प्रतिशत भारतीयों में से लगभग आधे खारकीव, सूमी क्षेत्र में संघर्ष क्षेत्र में रहते हैं और अन्य आधे या तो यूक्रेन की पश्चिमी सीमाओं तक पहुंच गए हैं या वहां जा रहे हैं. वे आमतौर पर संघर्ष क्षेत्रों से बाहर हैं.
यूक्रेन से स्वदेश लौटे 240 छात्र, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया स्वागत
9000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से बाहर या फिर सुरक्षित क्षेत्रों में
9,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर लाया गया है, जबकि काफी संख्या में छात्र अब सुरक्षित क्षेत्रों में शरण लिए हुए हैं.
दो ननों में से सिस्टर फेडा यूक्रेन की राजधानी कीव में काम कर रही हैं. सिस्टर एन फेडा ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी ऑर्डर में शामिल होने के लिए नन बनने के लिए 1998 में अपनी पहली शपथ ली थी और 2015 में वह यूक्रेन गई थीं. उनके बड़े भाई डेंगडेलोवा ने यह जानकारी दी, जो आइजोल में सेंट मैरी पैरिश चर्च के चेयरमैन भी हैं. मिजोरम राज्य सरकार के गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि किसी अन्य मिजो के यूक्रेन में होने की कोई सूचना नहीं है. सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन में त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से भी बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र पढ़ रहे हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें