शिवम मिश्रा. रायपुर. शहर के 70 वार्डों की समस्याओं को दूर करने महापौर एज़ाज ढ़ेबर तुंहर सरकार-तुंहर द्वार योजना के तहत सीधे लोगों से रूबरू हो रहे है.

मंगलवार को इस अभियान के तहत दोपहर ढ़ाई बजे से साढ़े पांच बजे तक जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 4 के लोगों से महापौर और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनकी समस्या जानी.

इसमें ज्यादातर शिकायतें राशन कार्ड और मजदूर कार्ड को लेकर ही थी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि यहां आवेदन करने के लिए सीमित फार्म की ही व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है. जिसके कारण अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए भी फार्म 5-10 रुपए में लोगों को खरीदने पड़ रहे है.

देखे वीडियो किन-किन शिकायतों को लेकर पहुंच रहे पीड़ित

सुने क्या कहा महापौर एज़ाज ढ़ेबर ने

जाने कितनी शिकायतों का हुआ ऑन द स्पॉट निराकरण…

भनपुरी में लगाए गए शिविर में 430 आवेदनों का यथासंभव निराकरण किए जाने का दावा नगर निगम ने किया है. इसके अलावा यहां 2 निःशक्तजनों को ट्रायसिकल एवं निराश्रित महिला को आईडीबीआई बैंक स्मार्ट कार्ड भी प्रदत्त किया गया. इसके अलावा 31 श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदत्त, 65 नए राशन कार्ड सहित स्वास्थ्य बीमा योजना के 170 आवेदन स्वीकृत किए गए.