विप्लव गुप्ता. पेण्ड्रा. नगर पंचायत के तोड़ू दस्ता ने आज 100 से अधिक मकान और दूकान तोड़ दिए. तनाव रोकने पुलिस ने लाठियां भी भांजी है. आक्रोशित लोगों को काबू करने हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. अधिकारियों का कहना है कि सीमा निर्धारण के बाद अगले 48 घंटों में और अन्य अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाये जाएंगे. विरोध के बीच आज ताबड़तोड़ कार्रवाई चलती रही. इस दरमियान पुलिस के बीच में लोगों की सामान्य झूमाझटकी भी हुई.
बताया जा रहा है कि पेंड्रा के दुर्गा चौक में अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था चौपट हो गया था. यातायात को सुगम बनाने बैठक में कार्रवाई का निर्णय लिया गया था. इधर व्यापारियों ने दबी जुबान आंदोलन की बात कही है. इसके लिए व्यापारी मिलकर रणनीति बनाने में जुट चुके हैं.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TTfO9woarJs[/embedyt]