राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी मंत्री सरकार के 2 साल पूरे होने पर अपने विभाग का ब्यौरा जनता के सामने रख रहे हैं। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री नागर सिंह चौहान भी आज जानकारी साझा करने पहुंचे थे। लेकिन एक सवाल ने उनका पारा चढ़ा दिया। 

ब्लैक लिस्टेड और हटा भी नहीं पाते… सड़क की जर्जर हालत पर मंत्री बोले- कई बार ठेकेदार गड़बड़ मिल जाता है; विभागीय निगरानी पर उठे सवाल

दरअसल, मंत्री नागर सिंह चौहान से वन मंत्री का प्रभार लेकर राम निवास रावत को दे दिया गया था। हालांकि, उस दौरान रावत चुनाव हार गए थे। लेकिन इसके बाद से ही वह कैबिनेट बैठक में कम आने लगे थे। लेकिन इस सवाल पर मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा, ये सरकार की दो साल की उपलब्धि बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस है। राम निवास रावत दिखते हैं या नहीं दिखते हैं,इसका जवाब देने के लिए मैं नहीं हूं।’ 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H