रायपुर. बहुप्रतिक्षित नगरनार प्रोजेक्ट इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगा , ये कहना है NMDC के सीएमडी एन बैजेन्द्र कुमार का. NMDC के डायमंड जुबली ईयर के मौके पर नेशनल समिट का आयोजन किया गया इसी मौके पर उन्होंने ये बयान दिया. बैजेन्द्र कुमार ने कहा बैलाडिला से हमे सबसे अच्छा लोहा मिलता है. पिछले 60 सालों में इस साल सबसे ज्यादा प्रोडक्शन हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे सभी खदानों को 5 स्टार रैकिंग मिला है.

बैजेन्द्र कुमार ने कहा कि नगरनार हमारा प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट है, जो डिले हुआ है पर हम जल्द ही उसको पूरा कर लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमें स्थानीय स्तर पर प्लांट का विरोध नजर नहीं आया. इस प्लांट के शुरू होने से इस इलाके के इकॉनामी पर असर पड़ेगा. अभी तक 300 स्थआनीय लोगों को नौकरी यहां मिल चुकी है.