Nagaur Lok Sabha Chunav Result : नागौर में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 41 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं प्रतिद्वंदी ज्योति मिर्धा लगातार पिछड़ती जा रही है. इस बीच बेनीवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए.

नागौर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. कोई भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को जिताने में लगा है तो कोई इंडिया गठबंधन के आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को मजबूत बता रहा है.

इस प्रकार होगी 12,28,494 वोटों की गणना (Nagaur Lok Sabha Chunav Result)

विधानसभा क्षेत्र   राउण्ड टेबल   कुल वोट

  • डीडवाना 18           14           1,48,854
  • मकराना 19           14           1,62,565
  • परबतसर 17         14           1,37,080
  • नावां    18           14           1,57,358
  • लाडनूं   21           12           1,43,831
  • जायल  22           12           1,45,315
  • नागौर   18           14           1,66,406
  • खींवसर  20         14           1,67,085
  • कुल    153        108        12,28,494

क्या कहते हैं प्रत्याशी

डॉ. ज्योति मिर्धा – देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से नागौर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की जीत सौ फीसदी तय है. देश में अन्य सीटों की तरह हम यह सीट भी बड़े अंतर से जीत रहे हैं. राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच गए. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और सबका साथ-सबका विकास, सब का विश्वास के नारे के साथ हम चुनाव मैदान में गए. देश में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जनता ने इसी विश्वास पर मुझे और भाजपा को वोट दिए हैं.

हनुमान बेनीवाल – मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वसत हूं. हम डेढ़ से दो लाख वोटों से जीतेंगे. हमारी जीत की मुख्य वजह हमारा 20 साल का संघर्ष है. किसान एवं जवान के साथ हर पीड़ित व्यक्ति के लिए मैंने लगातार संघर्ष किया है. इसके साथ वर्ष 2019 में सांसद बनने के बाद लोकसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाए, उसी के आधार पर मतदाताओं ने मुझे वोट दिया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से श्रीमती माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय व श्री बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय में जारी है.