Nagkesar Flower Benefits in Sawan: सावन के इस पवित्र महीने में नागकेसर सिर्फ एक फूल नहीं, बल्कि शुभ संकेत और ऊर्जा का केंद्र माना जाता है, जो भगवान शिव की कृपा के साथ घर और बच्चों दोनों के कल्याण में सहायक होता है. शिवजी को प्रिय पुष्पों में नागकेसर का विशेष स्थान है. सफेद रंग के ये छोटे-छोटे फूल दिखने में भले ही साधारण लगें, लेकिन इनका महत्व अत्यंत गहरा है.

नागकेसर मुख्य रूप से भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिमी घाटों के जंगलों में पाया जाता है. इसकी सुगंध और औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी इसका प्रयोग किया जाता है.

Also Read This: ‘शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी’, CDS जनरल अनिल चौहान बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी ..’

Nagkesar Flower Benefits in Sawan

Nagkesar Flower Benefits in Sawan

Also Read This: Hariyali Teej 2025: बन रहा महालक्ष्मी राजयोग, इन 5 राशियों की महिलाओं को मिलेगा धन और सौभाग्य

ज्योतिष में नागकेसर को शुक्र और गुरु ग्रह की कृपा दिलाने वाला पुष्प माना गया है. इसे घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है, पारिवारिक कलह मिटती है और सुख-शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नागकेसर को तिजोरी या पढ़ाई की जगह पर रखने से आर्थिक वृद्धि और एकाग्रता में लाभ होता है. सावन में शिवलिंग पर नागकेसर अर्पित करने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है. यदि विद्यार्थी इसे अपनी किताबों में या बैग में रखें, तो पढ़ाई में ध्यान केंद्रित रहता है और परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना बढ़ती है.

Nagkesar Flower Benefits in Sawan. बच्चों को लेकर मान्यता है कि नागकेसर को गंगाजल से शुद्ध करके विद्यार्थियों की जेब या पेंसिल बॉक्स में रखने से वे बुरी संगत और नकारात्मक विचारों से सुरक्षित रहते हैं. इसी कारण सावन में बच्चों के स्कूल बैग में नागकेसर रखने की परंपरा कई स्थानों पर प्रचलित है.

Also Read This: Hariyali Teej 2025: क्यों पहनती हैं महिलाएं हरे कपड़े? जानिए सौभाग्य से जुड़ी परंपरा और पूजा का महत्व