सोहराब आलम, मोतिहारी. Nagmani Kushwaha attack CM Nitish Kumar: एक तरफ बिहार में हुए उपचुनाव में चारों सीट जीतने के बाद एनडीए नेता उत्साहित है. वहीं, विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव के विवादित बयान देने के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने भी विवादित बयान दिया है.

6 दिनों की मोतिहारी यात्रा पर हैं मंत्री

दरअसल नागमणि कुशवाहा 6 दिनों के जिला यात्रा पर मोतिहारी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा की, नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से हमने पैदा किया है. हमारे कारण ही नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि, सबसे पहले 1994 में रैली कर कोइरी-कुर्मी समीकरण को एकजुट किया था, लेकिन जातीय जनगणना में कुशवाहा समाज की अनदेखी की गई है. हमारे जाति की गिनती गलत की गईं है.

ये भी पढ़ें- आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, सीएम नीतीश और तेजस्वी पर होंगी सभी की निगाहें

‘राजनीतिक हाशिए पर कुशवाहा समाज’

नागमणि कुशवाहा ने आगे कहा कि, 22 फरवरी तक जातीय जनगणना की रिपोर्ट संशोधित होकर प्रकाशित नहीं की जाती है,तो 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. कुशवाहा समाज की अनदेखी नीतीश कुमार हमेशा कर रहे हैं और आज कुशवाहा समाज को राजनीतिक हाशिए पर ला दिया गया है. 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का जाना तय है. हम सभी मिलकर उनको सत्ता से बेदखल करेंगे कुशवाहा समाज अब जाग चुका है.

ये भी पढ़ें-  Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार