Nailpaint Tips: नेल्स पर लगा खूबसूरत नेलपेंट हर किसी को अट्रैक्ट करता है, हर एज में नाखूनों में लगा खूबसूरत नेलपेंट आपके हाथों की सुंदरता को और बढ़ाता है, चाहे टीनएजर्स गर्ल्स हो,ऑफिस गोइंग या फिर हाउस वाइफ हर किसी को अपने नेल्स को अलग-अलग कलर्स के नेटपेंट्स से सजाना बेहद पसंद होता है. लेकिन कई बार उनके इस शौक में खलल डालता है नेलपॉलिश का हाथों में ज्यादा टाइम न टिक पाना.
कई बार हम अच्छे से अच्छा नेलपेंट खरीदते हैं, उसे लगाते भी हैं,लेकिन इसके बाद भी कुछ ही घंटों में यह बदरंग हो जाता है या फिर झड़ने लगता है, ऐसे में हम आज आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे टिप्स जिनको फॉलो कर आप अपने हाथों में लगाने वाले नेलपेंट को बना सकती हैं लॉन्ग लास्टिंग.
साफ नाखून (Nailpaint Tips)
नेलपेंट लगाने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखें कि आपके नेल्स एक दम साफ सुधरे हों,नाखूनों में पहले की नेशपॉलिश थोड़ी भी रह गई हो तो उसे नेलपॉलिश रिमूवर से क्लीन कर लें.
बेस कोट अप्लाय करें (Nailpaint Tips)
नेलपेंट को लॉन्ग लास्टिंग बनने का एक बहुत कारगार उपाय है कि आप नेलपेंट अप्लाय करने से पहले बेस कोट लगाएं,नेलपेंट खरीदते वक्त आपको बेस कोट आसानी से मिल जाएगा,बेस कोर्ट से आपके नेल्स पर नेलपेंट ज्यादा समय तक टिकेगा.
हैंड क्रीम लगाएं (Nailpaint Tips)
अगर आप चाहते हैं कि आपके नाखूनों पर नेलपॉलिश लंबे समय तक टिके तो जरुरी है कि आप अपने हाथों को मॉइस्चराइज रखें,समय-समय पर हैंड क्रीम का प्रयोग कीजिए, ताकि आपके हाथ बिल्कुल ड्राय न हों.
डबल कोटिंग (Nailpaint Tips)
आप जब भी हाथों में नेलपेंट लगाती हैं या लगवाती हैं तो डबल कोटिंग जरुर करें, लेकिन इस बात का जरुर ध्यान रखें कि पहला कोट सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाएं, डबल कोट लगाने से आपके नेल्स पर नेलपेंट लंबे टाइम तक चलेगा.
अच्छी तरह ड्राय करें (Nailpaint Tips)
जब भी आप नेलपेंट लगाएं तो इस बात का जरुर ध्यान रखें,कि वो अच्छी तरह से सूखे . नेल्स पर नेलपॉलिश को सूखने में कम से कम 45 मिनट का समय लगता है . एक बार जब नेटपेंट प्रॉपर ड्राय हो जाए तो नाखूनों को ठंडे पानी में डूबोएं और फिर कोई भी हैंड क्रीम अप्लाय कर लीजिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक